मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले कि राहुल गांधी आज युवा व एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस का सैलाब जो आपके सामने है, इनको देखकर के याद आता है, जब मैने एनएसयूआई से शुरुआत की थी। आज किस प्रकार का माहौल बना है देश के अंदर। सरकार बनने के बाद में क्या आर्थिक नीतियां बनी हैं, अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही हैं, महंगाई बढ़ती जा रही है, रोजगार की कोई चर्चा ही नहीं है।
गहलोत बोले कि प्रदेश के अंदर, देश के अंदर, उसको लेकर आपको हम सबको चिंतित रहना है। जिस प्रकार से ध्यान डायवर्ट करने के लिए ये लोग नागरिकता अधिनियम लेकर के आए हैं। किस प्रकार से ये एनआरसी की बात करते हैं, ये तमाम खोखली बातें हैं, इम्प्रेक्टिकल हैं। असम हमारे सामने उदाहरण है। ये लागू ही नहीं होने वाला है, उसके बावजूद भी युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए, देश का ध्यान डायवर्ट करने के लिए जानबूझकर के ये बातें करने लगे हैं। इन चालों को आपको हमको समझना है।