बाबैन। गांव बाबैन में खेतों में ट्यूबवेलों पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही, जिससे किसानों में भारी रोष पनप रहा है। चोरों ने गत रात्रि गांव रामसरन माजरा में किसानों के ट्यूबवेलों पर रखे करीब 10 बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए। ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं से किसानों में रोष पनप रहा है और किसानों ने पुलिस के समक्ष चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
बिजली निगम के एसडीओ वेद प्रकाश ने बाबैन थाना में ट्रांसफार्मर चोरी की शिकायत दी है। किसानों का कहना है कि इन चोरी की वारदातों के कारण उन्हें आर्थिक एंव फसलीय नुकसान न उठाना पड़ रहा है। बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी होने से उन पर दोहरी मार पड़ रही है। गांव रामसरन माजरा के किसान डिंपल सैनी, ओमप्रकाश, अशोक कुमार सहित अनेक किसानों का कहना है कि एक तो ट्रांसफार्मर चोरी होने के कारण वे समय पर अपनी फसल को पानी नहीं दे सकते, दूसरा नया बिजली का ट्रांसफार्मर लेने के लिए उन्हें बिजली विभाग को भी पैसे जमा करवाने पड़ते है।