भोपाल. 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू होने जा रही हैं। इस बार नकल रोकने पर खासा जोर दिया जा रहा है। जिन केंद्रों पर नकल या अनियमितता की शिकायतें मिलेंगी, उनकी विशेष जांच कराकर मान्यता या केंद्र खत्म करने की कार्रवाई तक की जाएगी। प्रदेश के 793 संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाई जा सकती है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कलेक्टरों को चिट्ठी लिखी है। माशिमं ने इन दोनों बोर्ड परीक्षाओ के मद्देनजर शनिवार को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। दोनों परीक्षाओं में19 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे।
हाईस्कूल के लिए प्राइवेट एवं नियमित एवं हायर सेकंडरी के लिए व्यावसायिक, डीपीएसई, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण के पेपर एक ही पाली में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक होंगे। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए पेपर का समय दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक रहेगा। मंडल के सचिव अनिल सुचारी का कहना है कि संवेदनशील, अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। कलेक्टर भी अपने स्तर पर नकल रोकने एवं सुरक्षा संबंधी इंतजाम कर सकेंगे। परीक्षाओं के संचालन में संलग्न प्रदेश के लगभग 50 हजार शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों का 15 फरवरी से 20 मई 2020 तक का बीमा कराया गया है।
कितने छात्र-छात्राएं और केंद्र
हायर सेकण्डरी परीक्षा में इस वर्ष लगभग 8 लाख 2110 तथा, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा में कुल 8 लाख 08 हजार 9 नौ 92 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाई स्कूल परीक्षा में इस वर्ष लगभग 11 लाख 29 हजार 316 परीक्षार्थी सम्मिलित होने जा रहे है। हाईस्कूल परीक्षा में 3936 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 3659 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
परीक्षा का समय
हाई स्कूल नियमित/स्वाध्यायी, हायर सेकण्डरी/हायर सेकण्डरी (व्यावसायिक) एवं डीपीएसई तथा शारीरिक शिक्षा पत्रों की परीक्षाएं एक ही पारी में प्रातः 09.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य तथा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी (दिव्यांग) विद्यार्थियों की परीक्षाएं दोपहर 01.00 बजे से सायं 04.00 बजे के मध्य आयोजित होंगी।
नकल रोकने पुख्ता इंतजाम
हाईस्कूल परीक्षाओं के दौरान नकल के लिए समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत तथा अपर संचालक, शिक्षा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। वहीं केंद्रों पर खिड़कियों पर मच्छर जाली लगाई जा रही हैं। नकल के लिए कुख्यात भिंड और मुरैना जिलों अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किया जाएगा।