जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट को शीघ्र ही 7 नए न्यायाधीश मिलेंगे। 29 न्यायाधीशों की कमी और साढ़े चार लाख से अधिक लम्बित मामलों वाले इस हाईकोर्ट को नए न्यायाधीशों की नियुक्ति से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारियों के कोटे से छह व वकील कोटे से एक वकील की राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की केन्द्र सरकार से सिफारिश की है। इनमें से दो न्यायिक अधिकारी देवेन्द्र कच्छवाह व रामेश्वर व्यास तथा वकील कोटे के मनीष सिसोदिया जोधपुर के है।
राजस्थान: हाईकोर्ट को मिलेंगे सात नए न्यायाधीश