हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की लापरवाही का खामियाजा सेक्टरवासियों को इस कदर भुगतना पड़ रहा है कि पीलिया की चपेट में आने वाले मरीजों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को पीलिया से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 41 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 10 नये मरीजों की पुष्टि की है। मरीजों की संख्या बढ़ती देख एचएसवीपी और स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं शनिवार को गांव रामपुरा क नजदीक स्थित ट्यूवैल नंबर-1 के पर पेयजल की मुख्य पाइप में लीकेज मिली है। वहीं बाजीगर डेरा में तीन लीकेज पाई गई, जिससे तत्काल दुरुस्त कराया गया। बढ़ते मामलों को देख एचएसवीपी के अधीक्षण अभियंता एसके ननवानी और स्वास्थ्य सेवाएं के उप निदेशक डा. कृष्ण कुमार ने सेक्टर-3 में पहुंच स्थिति का जायजा लिया और उचित व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
घर-घर मिल रहे पीलिया के मरीज, आंकड़ा पहुंचा 41 पार